लगातार बारिश से खरीफ की बोवनी प्रभावित, मूंगफली और अरहर का रकबा घटा
Chhatarpur News: छतरपुर जिले में पिछले 20 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। अब तक 402.4 मिमी (15.8 इंच) वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो औसत वर्षा का 30 प्रतिशत है। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण 9 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी। इससे खरीफ फसलों की बोवनी प्रभावित हुई है और किसान मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
जिले में 3.81 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बोवनी का अनुमान था, लेकिन अब तक सिर्फ 66% क्षेत्र में ही बुआई हो पाई है। मूंगफली, अरहर, ज्वार और तिल का रकबा घटा है, जबकि सोयाबीन की बुआई में बढ़ोतरी हुई है। मूंगफली की बोवनी जहां पिछले साल 85 हजार हेक्टेयर में हुई थी, वहीं इस साल अब तक सिर्फ 42 हजार हेक्टेयर में हुई है। ज्वार और अरहर की स्थिति भी कमजोर है।
लगातार बारिश से खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे कई जगहों पर बीज सड़ने लगे हैं। गौरिहार क्षेत्र में काली मिट्टी के कारण बुआई काफी पीछे चल रही है। किसानों को अब तिल, मूंग और उड़द जैसी फसलें लगाने का विकल्प देखना पड़ रहा है।कृषि विभाग के अनुसार, अब तक 75% किसानों को बीज वितरित किया जा चुका है और शेष को जल्द दिया जाएगा ताकि मौसम खुलने पर बोवनी पूरी हो सके।