{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अधिक बारिश से खरीफ की फसलें बर्बाद, किसानों को हुआ भारी नुकसान

 

Tikamgarh News: अत्यधिक बारिश के कारण सिमरा खास और आसपास की ग्राम पंचायतों में किसानों की खरीफ फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों ने महंगे दामों पर उड़द, मूंगफली, मूंग और सोयाबीन के बीज खरीदे थे और इन्हें समय पर खेतों में बोया गया था, लेकिन लगातार बारिश के कारण बीज खेत में ही सड़ गए।

खरीफ की फसल से होने वाली आमदनी से किसान रबी के मौसम के लिए खाद और बीज खरीदते थे, लेकिन अब फसल खराब होने से वे आर्थिक संकट में फंस गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाए जाने के बावजूद किसानों को इनका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

किसानों की मांग है कि खराब फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे रबी की तैयारी कर सकें और दोबारा खेती जारी रख सकें।