{"vars":{"id": "115716:4925"}}

महाराजपुर में बम भोले के जयकारों के बीच निकाली गई कांवड़ यात्रा

 

Chhatarpur News: सावन के अंतिम सप्ताह में महाराजपुर नगर के वार्ड 10 में भालेरा बाबा मंदिर से विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा संगीतमय भजनों और हर-हर महादेव के नारों के बीच सुबह 9 बजे शुरू हुई। कांवड़िये खजुराहो में स्थित प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव के लिए रवाना हुए।

यात्रा में कांवड़ियों ने पहले बाईपास रोड पर विश्राम किया और अगले दिन मतंगेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान क्षेत्र की खुशहाली, सुख-शांति और समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ के दरबार में विशेष पूजा अर्चना की गई।

बलराम कुशवाहा ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के बीच भारी उत्साह और आस्था का प्रतीक था, जिसने सावन माह की गरिमा को और बढ़ा दिया।