{"vars":{"id": "115716:4925"}}

उज्जैन से गुना तक पहली बार निकली 250 किमी की कांवड़ यात्रा

 

Guna News: श्रावण मास के पवित्र अवसर पर उज्जैन से गुना तक पहली बार 250 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। जय श्री महाकाल ग्रुप के 11 श्रद्धालुओं का यह जत्था उज्जैन की शिप्रा नदी से पवित्र जल भरकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गुना रवाना हुआ है।

यात्रा की शुरुआत महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा के साथ हुई। यात्रा संयोजक अभिषेक कुशवाहा ने बताया कि यह चार दिन की यात्रा है, जो उज्जैन से मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा, मऊगड़ा और रुठियाई होते हुए गुना पहुंचेगी।

श्रद्धालु श्रावण मास के दूसरे सोमवार को दोपहर 2 बजे गुना पहुंचेंगे, जहां पंचमुखी हनुमान मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक शिप्रा जल से किया जाएगा। श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा को आस्था और भक्ति से पूर्ण कर रहे हैं।