जल जीवन मिशन से बदली तस्वीर, डांगुरला बना मॉडल गांव
Burhanpur News: डामियाखेड़ा क्षेत्र की अमुल्ला पंचायत का डांगुरला गांव अब मॉडल गांव बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यहां पहले जल व्यवस्था बहुत खराब थी और ग्रामीण जल कर अदा नहीं करते थे। लेकिन अब जल जीवन मिशन के तहत एसबीआई फाउंडेशन और आगा खां समर्थन कार्यक्रम की मदद से बदलाव लाया जा रहा है।
गांव में खास तौर पर स्कूलों में बिना बिजली और मोटर के 24 घंटे पानी की आपूर्ति की जा रही है। इसके लिए बड़ी टंकी से पाइप जोड़कर पानी की व्यवस्था की गई है, जिसमें सिर्फ एक स्विच घुमाकर पानी स्कूल तक पहुंच जाता है। एसबीआई फाउंडेशन के रिसर्चर नवीन आर्य के अनुसार पूरे जिले के 40 गांवों में से केवल डांगुरला को इस योजना के लिए चुना गया है।
गांव में जल समिति को पिछले छह महीनों में सक्रिय और मजबूत किया गया है। पहले गांव पर करीब एक लाख रुपये का जल कर बकाया था, जिसमें से अब तक 78 हजार रुपये की वसूली हो चुकी है। कुछ लोगों ने जल कर नहीं देने पर जब उनके नल कनेक्शन काटे गए, तो बाकी लोग भी स्वेच्छा से कर चुकाने आगे आए।गांव के हर घर में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। पंप ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया है और जल वितरण के लिए समय निर्धारण भी किया गया है। गांव में जागरूकता रैलियां भी निकाली गईं। उम्मीद है कि डांगुरला जल्द ही सौ फीसदी जल कर अदा करने वाला गांव बन जाएगा।