{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जगत सागर तालाब लबालब, बारिश से बह निकला पानी

 

Chhatarpur News: नौगांव क्षेत्र के मऊसहानिया में स्थित प्राचीन जगत सागर तालाब लगातार बारिश के कारण लबालब हो गया है। सिंचाई विभाग के अनुसार 400 एकड़ में फैले इस तालाब से वेस्ट वियर के जरिए पानी की निकासी शुरू हो गई है।

जिले में इस बार मानसून का असर खासा देखने को मिला है। 15 जून से 18 जुलाई तक 957 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि सामान्य औसत 1074.4 मिमी होती है। अब सामान्य स्तर तक पहुंचने के लिए सिर्फ 117.4 मिमी और बारिश की जरूरत है।