{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र के किसानों से सीधे जुड़ा इजरायल,  इस जिले के किसानों को विदेशी विशेषज्ञों ने बताई आधुनिक कृषि तकनीक

 

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में निमाड़ की धरती पर आयोजित जागृत किसान मिलन समारोह ने कृषि क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा। पहली बार इजराइल के विदेश मंत्रालय, आर्थिक मंत्रालय और मुंबई स्थित वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधियों ने नाबार्ड समर्थित निमाड़ फ्रेश एपीओ के 600 से ज्यादा किसानों से सीधा संवाद किया। उद्देश्य था किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और रसायन-मुक्त खेती से परिचित कराना।

इजराइल के विशेषज्ञ शफरीर गॉडल ने वर्चुअल माध्यम से किसानों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने खेती को टिकाऊ, लाभदायक और आधुनिक बनाने की बात कही। किसानों के सवालों के जवाब भी दिए। इससे किसानों को नई पद्धतियों को अपनाने में स्पष्टता मिली। समारोह में कृषि विभाग और नाबार्ड के अधिकारी भी शामिल हुए। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रयास जिले में एफपीओ का एसोसिएशन बनाने की दिशा में अहम कदम है। इससे किसान आधुनिक खेती की और तेजी से बढ़ेंगे। 

ऑर्गेनिक इनपुट, नर्सरी प्रबंधन, उच्च गुणवत्ता वाले बीज, आधुनिक सिंचाई प्रणाली और टिश्यू कल्चर पर दी जानकारी

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने ऑर्गेनिक इनपुट, नर्सरी प्रबंधन, उच्च गुणवत्ता वाले बीज, आधुनिक सिंचाई प्रणाली और टिश्यू कल्चर पर जानकारी दी। बताया गया कि कम रसायनों से मिट्टी और फसल की सेहत बेहतर रखी जा सकती है।

इससे गुणवत्ता और मुनाफा दोनों बढ़ेगा। इस मौके पर मसालों, ड्रिप सिंचाई उपकरण और टिश्यू कल्चर से तैयार केले के पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर कुछ उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया। इस पहल से निमाड़ से लेकर देशभर के किसानों को संदेश गया कि वे भी विश्वस्तरीय खेती कर सकते हैं। आयोजकों ने सभी एफपीओ तक यह मुहिम पहुंचाने और भारत को रसायन-मुक्त बनाने का संकल्प लिया।