{"vars":{"id": "115716:4925"}}

उपज मंडी में तुलाई में अनियमितता, सहायक उपनिरीक्षक सस्पेंड

 

Guna News: नानाखेड़ी मंडी में उपज की तुलाई बाहर किए जाने और मंडी टैक्स में हेराफेरी की शिकायत सामने आई है। मंडी में सीजन के दौरान प्रतिदिन बड़ी मात्रा में उपज आती है, जबकि तुलाई के लिए केवल एक धर्मकांटा उपलब्ध है। इस वजह से कई किसानों की उपज बाहर तुलाई जाती रही और नियमों की अनदेखी होती रही।

मंडी प्रबंधन ने मामले की जांच तब की जब किसान अन्वेष रघुवंशी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। उन्होंने बताया कि कुछ किसानों की उपज कम तोली जा रही थी और मंडी से कई किलोमीटर दूर तुलाई की जा रही थी। इसके बाद जांच दल ने कार्रवाई की और कम तोल वाले धर्मकांटे को सील कर दिया गया।

जांच में यह पाया गया कि मंडी परिसर से बाहर व्यापारिक प्रतिष्ठानों, प्लांट और गोदामों पर अवैध रूप से उपज का परिवहन किया जा रहा था। इस प्रक्रिया में मंडी शुल्क वसूली नहीं हो पा रही थी और सहायक उपनिरीक्षक अपने कर्तव्यों में नाकाम रहे। यही कारण है कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

मंडी सचिव ने कहा कि अब नियमों पर और सख्ती की जाएगी। किसानों को मंडी परिसर से बाहर तुलाई करने की अनुमति नहीं होगी और पुराने बंद धर्मकांटे को चालू कर तुलाई तेज़ की जाएगी। इस कदम से न केवल ट्रैफिक और व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि उपज की सही माप और मंडी शुल्क की वसूली सुनिश्चित होगी।

प्रबंधक संचालक ने कहा कि जांच दल ने रिकॉर्ड और पोर्टल की पड़ताल की और पाया कि कई फर्मों ने नियमों का उल्लंघन किया। अब मंडी प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि सभी व्यापारिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए और नियमों का पालन अनिवार्य किया जाए।

इस कार्रवाई से मंडी में पारदर्शिता बढ़ेगी और भविष्य में अवैध तुलाई तथा टैक्स हेराफेरी पर रोक लगेगी। किसानों और व्यापारियों दोनों को अब मंडी की व्यवस्था के अनुसार ही काम करना होगा।