{"vars":{"id": "115716:4925"}}

दमोह में 12 ब्लैक स्पॉट की जांच, सड़क हादसों की बड़ी वजह बनीं कमजोरियां

 

Damoh News: दमोह जिले में सड़क हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। कलेक्टर द्वारा मैनिट भोपाल को पत्र भेजकर हादसों की जांच और रोकथाम के लिए मदद मांगी गई थी। इसके बाद भोपाल से आई विशेषज्ञों की टीम ने दो दिन तक जिले के हॉट स्पॉट और ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण किया।

रविवार को टीम ने शहर और आसपास के 6 प्रमुख ब्लैक स्पॉट जैसे नागबाबा तेंदूखेड़ा, 27 मील चौराहा, गौरईया पुल से आईटीआई कॉलेज, तारादेही तिराहा, मावला पुल और पंडा बाबा मंदिर के पास वाले क्षेत्रों का दौरा किया। इसके पहले शनिवार को भी कुछ इलाकों का सर्वे किया गया था।

निरीक्षण के दौरान सामने आया कि इन स्थानों पर कई गंभीर खामियां हैं। कहीं सड़क की चौड़ाई बहुत कम है, कहीं साइन बोर्ड ही नहीं लगे हैं। कुछ जगहों पर रोड मार्किंग गायब है, तो कुछ चौराहों पर पर्याप्त रोशनी नहीं है। रात में जब सामने से वाहन आते हैं, तो दृश्यता कम होने के कारण टक्कर की आशंका बढ़ जाती है।

टीम ने इन खामियों पर रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपने की बात कही है। रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित विभागों को सुधार कार्य के निर्देश दिए जाएंगे। खास तौर पर महादेव घाट और मारा तिराहा जैसे दो हॉट स्पॉट पर सबसे ज्यादा हादसे हुए हैं, जिन पर जल्द काम शुरू कराया जाएगा।