{"vars":{"id": "115716:4925"}}

9 जुलाई तक इंटर्न छात्र, विशेषज्ञ और मलेरिया टीम करेंगे लार्वा सर्वेक्षण

 

Mandsaur News: सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए इंटर्न छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण डीन डॉ. शशि गांधी और मलेरिया अधिकारी डॉ. दीपा पाठक के मार्गदर्शन में हुआ। 2 से 9 जुलाई तक इंटर्न छात्र, विशेषज्ञ और मलेरिया विभाग की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में लार्वा सर्वेक्षण करेंगे।

इस दौरान लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के उपाय बताए जाएंगे। डॉ. पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य हाई रिस्क क्षेत्रों में लार्वा की पहचान करना और समुदाय को जागरूक करना है। बारिश के मौसम में इन बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी होती है, इसलिए समय रहते सतर्कता जरूरी है।