{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्वतंत्रता दिवस से पहले सरकारी स्कूलों में सुधार के निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

 

Burhanpur News: आदिवासी बहुल क्षेत्र धुलकोट में सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को लेकर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं होने पर कलेक्टर हर्षसिंह ने जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश कुमार भूमरकर को स्कूलों का निरीक्षण कर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

ग्राम पंचायत धुलकोट के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सीईओ ने सभी संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को 15 अगस्त से पहले स्कूलों की सभी मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जर्जर स्कूल भवनों में बच्चों को न बैठाया जाए, बल्कि वैकल्पिक भवनों में कक्षाएं संचालित हों। इसके लिए भवनों की रिपोर्ट जल्द तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजने को कहा गया है।

सीईओ ने स्कूलों के जर्जर शौचालय, किचन शेड्स की मरम्मत और जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं वहां अतिथि शिक्षकों की तैनाती के निर्देश भी दिए। मिड-डे मील की गुणवत्ता पर प्रतिदिन निगरानी रखने को कहा गया है।उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में पेयजल, शौचालय, फर्नीचर या स्वच्छता की व्यवस्था नहीं है, वहां पंचायत स्तर से तुरंत सुधार कार्य कराएं। सीईओ ने चेतावनी दी कि स्वतंत्रता दिवस से पहले फिर से समीक्षा की जाएगी और यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।