{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पीएम आवास की किस्तें अटकीं, दीवारें गिरने की कगार पर; जनता ने कलेक्टोरेट में जताया आक्रोश

 

Damoh News: दमोह के धरमपुरा और बजरिया वार्ड के पार्षदों ने मंगलवार को नागरिकों की समस्याओं को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। पार्षद यशपाल ठाकुर ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत पहली किस्त मिलने के बाद लाभार्थियों ने दीवारें खड़ी करवा लीं, लेकिन तीन-चार साल बीतने के बावजूद दूसरी और तीसरी किस्तें नहीं मिलीं। अब बारिश में ये अधूरी दीवारें गिरने की कगार पर हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं हुआ तो जनता के साथ सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया जाएगा। पार्षदों ने नगर पालिका पर 10-20 प्रतिशत कमीशन लेने और सफाई में लापरवाही के आरोप लगाए। कहा गया कि तेज बारिश में शहर पानी में डूब गया, नालों की ठीक से सफाई नहीं हुई।

वार्ड 4 की पार्षद हिमानी पारोचे ने कहा कि उनके इलाके में सड़कें नहीं बनीं, नालियां चोक हैं और केवल तीन सफाई कर्मचारी हैं। बारिश में मकान गिरने की स्थिति है और लोगों को राशन तक नहीं मिल रहा। पार्षदों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।