{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जर्जर मकानों का निरीक्षण, खतरे वाले घर खाली कराए गए

 

Chhatarpur News: नौगांव में लगातार हुई तेज बारिश के बाद कई कच्चे मकान गिर गए या गिरने की हालत में हैं। ऐसे में कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने शहर के वार्डों में जर्जर मकानों का निरीक्षण किया। सीएमओ आरएस अवस्थी और उपयंत्री आलोक जैसवाल ने मौके पर पहुंचकर ऐसे मकानों की पहचान की, जो गिरने की कगार पर हैं।

जिन घरों में रहने से खतरा था, वहां के लोगों को तुरंत मकान खाली करने के निर्देश दिए गए। कुछ जगहों पर प्रशासन ने लोगों को अस्थाई रूप से दूसरी जगह शिफ्ट भी कराया, ताकि कोई जनहानि न हो। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण कच्चे मकानों की नींव कमजोर हो जाती है, जिससे वे अचानक गिर सकते हैं।

नगर पालिका की टीम वार्ड स्तर पर लगातार निगरानी कर रही है। साथ ही आपदा प्रबंधन दल को भी सतर्क रखा गया है। पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की बात भी कही गई है।