{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Four Lane Highway Update: इंदौर-इच्छापुर हाईवे को जल्द मिलेगी ट्रैफिक से निजात, फोरलेन बायपास व  नर्मदा पुल पर नववर्ष से शुरू होगा आवागमन 

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य के लोगों को जल्द ही नई फोर लाइन बायपास और नर्मदा पुल की सौगात मिलने जा रही है। आने वाले दिनों में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक से शहर वासियों को बायपास और पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर राहत मिलेगी। हालांकि बायपास फोरलेन निर्माण व नर्मदा नदी पर बन रहा पुल निर्माण में लगातार देरी हो रही हैं। प्रशासन के प्रयासों के बावजूद वे निर्माण पूरा होने की तारीख बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। अभ निर्माण कार्य देख रही कंपनी के जिम्मेदारों ने फोरलेन बायपास और नर्मदा पुल पर नववर्ष से आवागमन शुरू करने की बात कही है।  जानकारी के अनुसार इस मार्ग की सिंगल लेन 31 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। वहीं फरवरी 2026 से दूसरी लेन भी शुरू करने की संभावना जताई जा रही हैं। पिछले दिनों कलेक्टर ने भी पुल का निरीक्षण किया था। उस समय बताया था कि अगस्त-सितंबर तक सिंगल लेन शुरू की जा सकती हैं। हालांकि वादे के मुताबिक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर  कंपनी ने अनुविभागीय अधिकारी से टाइम बढ़ाने की मांग की है।

निर्माण कार्य पूरा करने हेतु कंपनी द्वारा दिसंबर तक लिया गया समय 

निर्माण कंपनी द्वारा काम में लगातार देरी को लेकर नर्मदा के पानी के तेज बहाव को आधार बनाया है। जानकारी के अनुसार कई माह तक पानी सेंटर का बहाव तेज होने से कंपनी नदी के में पिलर खड़े नहीं कर पा रही थी। इसके बाद नर्मदा नदी में पिलरों को खड़ा कराने के लिए पानी रोका गया। पिलर निर्माण होने के बाद जल्द काम की उम्मीद जगी थी, लेकिन एक बार फिर अब दिसंबर तक का समय ले लिया गया हैं।

दिसंबर तक शुरू होगी सिंगल लेन 

सत्यनारायण दरों, एसडीएम बड़वाह ने कहा कि पुल व फोरलेन निर्माण पूरा करने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। कंपनी से निर्माण को लेकर बात की गई तो 31 दिसंबर तक सिंगल लेन शुरू करने की बात कही है।