Indian Railway: त्योहारों में सफर होगा आसान, 27 सितंबर से चलेगी रीवा महू स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रूट और टाइमिंग
Indian Railway: अगले महीने से त्योहार शुरू होने वाले हैं जिसको देखते हुए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। यात्रियों की मांग और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। त्योहारों में ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है जिसकी वजह से परेशानी बढ़ने लगती है।
बढ़ती भीड़ को समायोजित करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रीवा महू स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने फैसला किया है। रीवा महू स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक रीवा से हर शनिवार को चलेगी और यह ट्रेन पांच फेरों में चलेगी। बता दे किया ट्रेन रीवा से रात 10:00 बजे चलकर रविवार को 3:05 पर महू पहुंचेगी।
लंबे समय से लोग इस ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे। त्योहारों में इन स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ जाती है। रेलवे के द्वारा इसलिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।
ट्रेनों की टाइमिंग
ट्रेन रविवार सुबह सीहोर 10.05 बजे, शुजालपुर 11.05 बजे, मक्सी 11.50 बजे, देवास दोपहर 1.21 बजे व इंदौर दोपहर 2.15 बजे पहुंचेगी।वापसी में महू-रीवा स्पेशल 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक प्रति रविवार को चलेगी। ट्रेन महू से रविवार रात 9.20 बजे चलेगी और सोमवार दोपहर 1.30 बजे रीवा पहुंचेगी। ट्रेन इंदौर रात 9.45 बजे, देवास 10.30 बजे, मक्सी 11.30 बजे, शुजालपुर 12.25 बजे व सीहोर 1.12 बजे पहुंचेगी।
ट्रेनों का रूट
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास एवं इंदौर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनामी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। महू-रीवा स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 28 अगस्त से सभी यात्री आरक्षण केंद्रों एव IRCTC वेबसाइट पर आरंभ होगी।