मध्य प्रदेश के इस गांव में मंदिर के पास बनी सुंदर पुष्प वाटिका, श्रद्धालुओं को खूब भा रही
MP News: बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत लोखंडिया में स्थित मोती माता मंदिर पूरे प्रदेश में आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर परिसर को सुंदर बनाने के लिए पंचायत ने करीब 1.05 लाख रुपए की लागत से एक सुंदर पुष्प वाटिका बनाई है।
इस वाटिका में पिछले वर्ष हरियाली अमावस्या पर गुलाब, कनेर, मोगरा, नारियल समेत कई फूलों के पौधे लगाए गए थे, जो अब बड़े होकर पूरे परिसर को रंगीन और मनमोहक बना रहे हैं। वाटिका की सुरक्षा के लिए चारों ओर फेंसिंग की गई है। दोनों ओर पैदल चलने के लिए पाथवे पर पैवर ब्लॉक लगाए गए हैं, जिससे बारिश में कीचड़ की परेशानी नहीं होती। बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां भी लगाई गई हैं।
यह स्थान कभी कचरे का ढेर हुआ करता था, लेकिन अब यहां ग्रामीण योग करने भी आते हैं। पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप सिस्टम लगाया गया है।इसके अलावा पंचायत ने जल संरक्षण के लिए खेत तालाब और 21 डगवेल भी बनवाए हैं, जिन पर 4.8 लाख रुपये खर्च किए गए। सामुदायिक भवन के निर्माण पर भी 25 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं।
मोती माता मंदिर परिसर में लगने वाला मेला पूरे जिले का सबसे बड़ा मेला है। पंचायत ने पर्यावरण, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह पहल की है, जिसकी सराहना ग्रामीण कर रहे हैं।