{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र के इस शहर में 42 नई सड़कों का होगा निर्माण, करोड़ों खर्च कर पुरानी सड़कों का होगा कायाकल्प 

 

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के बदहाल सड़कों से परेशान लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। नगर निगम 32.55 करोड रुपए खर्च कर शहर के 42 सड़कों का कायाकल्प करने का फैसला लिया है इसके साथ ही नई सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। सड़कों का निर्माण डामर और सीसी से किया जाएगा।

 

 सामने जानकारी के अनुसार जल्दी इन सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। शहर की मुख्य सड़क के साथ-साथ गली मोहल्ले की सड़क भी बेहद टूट चुकी है जिसकी वजह से रोजाना हादसे होते हैं। इसी बदहाल स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है।

 

 निगम ग्रामीण क्षेत्र में 9 किलोमीटर लंबी 8 सड़के 7.19 करोड रुपए की लागत से बनाया जाएगा। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 10.50 किलोमीटर लंबी 10 सड़क का निर्माण 8.59 करोड़ की लागत से होगा। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 11 किलोमीटर लंबी 10 सड़कों का निर्माण होगा जिसमें 11.26 करोड़ का खर्चा आएगा।पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबी 14 सड़क का निर्माण होगा जिसमें 5.41 करोड रुपए का खर्च आएगा।

 केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने निर्देश दिया है कि रेड येलो और ग्रीन जोन में सड़कों को बांटने की कवायद नगर निगम के द्वारा शुरू की जाएगी। गुरुवार को दक्षिण और पूर्व की 12 सड़कों को चिन्हित किया गया और जो सड़क पूरी तरह से खराब है उन्हें रेड जोन में शामिल किया गया है। सड़कों के निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बढ़ती जाए इसका विशेष ध्यान रखना होगा।

 सड़कों की जांच के लिए अपर आयुक्त, अधीक्षक यंत्र सीईओ और जेडओ लेवल पर टीम भी गठित की जाएगी। यह रोजाना सड़क का निरीक्षण करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी। ग्वालियर में जो भी सड़क जर्जर हो चुका है उन्हें दोबारा से ठीक किया जाएगा और इसके लिए जल्द काम शुरू होगा। सड़क का निर्माण होने से लोगों को सफर में परेशानी नहीं होगी।