MP में पुलिस की छवि धूमिल करना पड़ा भारी, एसपी ने ग्रामीण टीआई सहित 4 पुलिसकर्मियों पर लिया बड़ा एक्शन
MP News: जब्त शराब बाजार में बिकने पर पुलिस नकी छवि धूमिल करने वाले सेंधवा ग्रामीण टीआई समेत पांच पुलिसकर्मियों पर लाइन अटैच करने की कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण थाना पुलिस ने 20 दिन पहले ट्रॉले से 61 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त कर गुजरात निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अवैध रूप से मक्का की बोरियों के बीच छिपाकर शराब राजस्थान से गुजरात लेकर जा रहे थे।
जब्त शराब से मिलती जुलती शराब बाजार में बिकने की बात सामने आई। जो अवैध शराब पकड़ी गई थी, उस पर पंजाब में ही बिक्री के लिए अधिकृत लिखा था। इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई। प्रारंभिक जांच के बाद एसपी ने ग्रामीण थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने की
कार्रवाई की। इसमें एसपी जगदीश डाबर ने सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी, एएसआई आशीष पंडित और चंद्रशेखर पाटीदार, प्रधान आरक्षक तरुण राठौर और विनोद मीणा को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है।
मक्का की बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की थी जब्त
ग्रामीण थाना पुलिस को 6 जुलाई को सूचना मिली थी कि ट्रॉले जीजे 10टीटी 7288 में मक्का की बोरियों के बीच बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब छुपाकर गुजरात ले जाई जा रही है। इस पर ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी ने टीम के साथ एबी रोड पर गोई नदी पुल के पास नाकाबंदी की थी। थोड़ी ही देर में एक संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखाई दिया।
जिसे पुलिस बल ने रोका। इसके बाद ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की गई। उन्होंने अपने नाम लखन पिता करमल पोरिया निवासी आदित्यपारा थाना भानवड़ जिला पोरबंदर और अमरा पिता राजा भाई कोडियातर निवासी भानवड़ जिला देवभूमि द्वारका गुजरात बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर मक्का की 50 बोरियों के नीचे छुपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की 545 पेटियां बरामद की गई थी। इसमें 5040 लीटर शराब भरी थी। जिसकी कीमत 61 लाख 62 हजार रुपए बताई गई। पुलिस ने ट्रक, शराब और मक्का की 50 बोरियां जब्त कर ली थी। आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी देते हुए बताया था कि राजस्थान के अजमेर से शराब गुजरात के राजकोट ले जा रहे थे। उन्हें ट्रक द्वारका निवासी भरत ने दिया था। अजमेर से शराब लाने को कहा था।