{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्यप्रदेश में सोने की लालच में व्यापारी से 10 लाख की ठगी, असली दिखाकर थमा दिए नकली बिस्किट

 

MP News: मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले के नानपुर के एक व्यापारी को लालच में फंसाकर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्यापारी को असली सोने के बिस्किट दिखाए और फिर नकली थमा दिए। पीड़ित व्यापारी को कुक्षी बुलाकर यह ठगी की गई।

नानपुर निवासी पियूष वाणी, जो किराना दुकान चलाते हैं, ने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति उनके पिता से दुकान पर मिला। उसने 150 रुपये का सामान खरीदा और कुछ पुराने चांदी के सिक्के दिखाकर बताया कि ये उसे खुदाई में मिले हैं। फिर उसने अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि और भी सिक्के हैं जो वह बेचना चाहता है।

उसी रात ठग ने पियूष को कॉल कर बताया कि उसे खुदाई में पीले रंग के सिक्के भी मिले हैं जो असली सोने के हो सकते हैं। उसने पियूष को कुक्षी बुलाया। लालच में आकर पियूष 27 जुलाई को अपने माता-पिता के साथ कुक्षी पहुंचा। वहां आंबेडकर चौराहे के पास तीन लोग मिले।

एक ने अपना नाम संतोष प्रजापति बताया और पीड़ित की कार में बैठकर करीब ढाई किलो सोने जैसे दिखने वाले बिस्किट की थैली दिखाई। उन्होंने एक बिस्किट को सुनार से जांच करवाया, जो असली निकला।इस पर आरोपियों ने पूरे बिस्किट 40 लाख में बेचने की बात कही, लेकिन सौदा 10 लाख में तय हुआ। 29 जुलाई को पियूष कुक्षी पहुंचा और आरोपियों को 10 लाख रुपये देकर करीब 2 किलो नकली बिस्किट की थैली लेकर नानपुर लौट आया।

वहां सुनार ने जांच में बताया कि बिस्किट असली नहीं बल्कि पीतल के हैं। इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों को कॉल किया, लेकिन सभी के मोबाइल बंद मिले। पियूष ने कुक्षी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।