Guna News:गुना शहर में रोड पर पड़े मिट्टी के ढेर से टकराई बाइक युवक की मौत
Guna News: बमौरी थाना क्षेत्र में डिगडोली-परांठ रोड पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी बाइक सड़क पर लापरवाहीपूर्वक छोड़े गए मिट्टी के ढेर से टकरा गई थी। मिली जानकारी के अनुसार बमौरी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमावन निवासी 24 वर्षीय अनिल पटेलिया शुक्रवार रात लगभग 8-9 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्राम बूढ़ाखेड़ा जा रहा था।
डुमावन-परांठ रोड पर सामने से आ रहे एक वाहन से बचने का प्रयास करते हुए अनिल ने मोटरसाइकिल की दिशा बदली। वहां सड़क पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। अंधेरे की वजह से बाइक सवार युवक उसे एकदम नहीं देख पाया। बाइक पूरी रफ्तार से ढेर से टकराई और उछल गई। इससे उस पर सवार युवक दूर जा गिरा।
उसे बेहद गंभीर चोट आई। उसे समय रहते उपचार के लिए भी नहीं ले जाया जा सका। इसलिए उसने वहीं दम तोड़ दिया। बाद में किसी ने हादसे की सूचना दी तो पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक विवाहित था, उसके दो बच्चे भी हैं। मृतक के परिजनों ने दावा किया है कि मिट्टी का ढेर किसी ग्रामीण द्वारा अपने मकान की मरम्मत के लिए सड़क पर रखा था। जिसकी वजह से हादसा हुआ है।
केला खरीदने जा रहे बालक को कार ने टक्कर मारी, मौत
अशोकनगर रोड पर मावन चौराहे के पास गत दिवस कार ने एक बालक को टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चोरोल गांव के रहने वाले 13 साल के ध्रुव अपने पिता व दादी के साथ कार से जा रहे थे। मावन के पास जब वे पहुंचे तो ध्रुव ने अपने पिता से कार रोकने को कहा।
वह सड़क किनारे खड़े ठेले से केले खरीदना चाहता था। पिता ने कार रोकी और ध्रुव केला लेने के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर में वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे भोपाल रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।