{"vars":{"id": "115716:4925"}}

छतरपुर में 311 बच्चों के टेढ़े पैर ठीक कर डॉक्टर ने दी नई जिंदगी, मुफ्त ऑपरेशन से मिला सहारा

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि सोनी ने बीते डेढ़ साल में 311 बच्चों के टेढ़े पैर का सफल इलाज कर उन्हें नई जिंदगी दी है। ये बच्चे कॉन्जेनिटल टैजिप्स इक्विनोवारस (CTEV) नाम की जन्मजात बीमारी से पीड़ित थे, जिसमें बच्चों के पैर टेढ़े हो जाते हैं। डॉ. सोनी केवल 15 मिनट में इस बीमारी का ऑपरेशन कर बच्चों के पैर ठीक कर रहे हैं। यह इलाज स्वास्थ्य विभाग की योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त किया जा रहा है।

इस बीमारी के इलाज की शुरुआत में बच्चों के पैरों में 3 से 5 बार प्लास्टर चढ़ाया जाता है, फिर 15 मिनट का ऑपरेशन होता है। इसके बाद करीब एक साल तक विशेष जूते पहनाए जाते हैं और बच्चा पूरी तरह से ठीक हो जाता है। डॉ. सोनी ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल में विशेष कैंप लगाकर बच्चों की जांच और इलाज किया जाता है।

साथ ही परिजनों को बीमारी के प्रति जागरूक भी किया जाता है। पहले लोग इस बीमारी को छुपा लेते थे, लेकिन अब जागरूकता बढ़ने से लोग इलाज के लिए आगे आ रहे हैं।असरम खान, राहुल अनुरागी, शेख मोहम्मद और धर्मेंद्र लोधी जैसे कई परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उनके बच्चों के पैर पूरी तरह ठीक हो गए हैं और अब वे सामान्य जीवन जी रहे हैं।

डॉ. सोनी की यह पहल छतरपुर जिले के सैकड़ों बच्चों के जीवन में उम्मीद की किरण बनकर आई है।