{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जरूरी खबर: आज भोपाल के 29 इलाकों में 6 से 7 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, देखें इन इलाकों का नाम

 

MP News:  आप अगर राजधानी भोपाल में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आज राजधानी भोपाल में फिर से बिजली कट करने का फैसला लिया गया है। आज राजधानी में 6 से 7 घंटे तक बिजली गुल रहने वाली है अगर आपको कोई जरूरी काम निपटाना है तो जल्द से जल्द निपटा लीजिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।

 बिजली कंपनी के तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार आज राजधानी भोपाल के कई इलाकों में शटडाउन की स्थिति देखने को मिलेगी। राजधानी के कई इलाकों में 3 से 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने वाली है।

 बिजली कंपनियों का कहना है कि मेंटेनेंस और सुधार कार्यों की वजह से बिजली गुल रहने वाली है। मेंटेनेंस का काम जरूरी है ताकि आने वाले समय में लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति की सुविधा दी जा सके। तो आईए जानते हैं कि इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली...

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी त्रिलंगा, सहकारी परिसर और त्रिलोकचंद नगर में बिजली कटौती होगी।

-सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

आर्यव्रत हाउसिंग (ब्रिटिश पार्क), ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 मील गार्डन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी, छान, आकृति इको सिटी, सहारा स्टेट कॉलोनी और भोजपाल कॉलोनी में बिजली गुल रहेगी।

-सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

चमन प्लाज़ा, इंद्रपुरी, अप्सरा कॉम्पलेक्स, सीपीआरआई कॉलोनी, डीके टॉवर, गिरनार कॉम्पलेक्स, भारत नगर, निरजा नगर, छत्रसाल नगर, रिलायबल कॉलोनी और पीपरनेर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

-दोपहर 12 से 3 बजे तक

बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती और मीरपुर इलाके में पावर कट रहेगा

 बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं

 एक तरफ जहां मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बिजली कंपनियों ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि अब हम राज्य में बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके लिए कड़ा कानून लाया जाएगा। बिजली चोरी करते अगर कोई पकड़ा जाता है तो उसे सख्त सजा मिलेगी।