नहर की जमीन पर अवैध दीवार, अफसरों ने नहीं हटाया कब्जा
Damoh News: हटा नाका से साहू तिगड्डा के बीच गुलाब बाबा मंदिर के सामने फुटेरा तालाब की शासकीय नहर की जमीन पर अवैध कब्जा कर दीवार खड़ी कर दी गई है। इस जमीन पर मैरिज गार्डन बनाने की तैयारी भी चल रही है। शिकायत दर्ज होने के बावजूद प्रशासन ने कब्जा हटाने के बजाय कार्रवाई नहीं की और शिकायत को फोर्स क्लोज कर दिया।
यह मामला पहली बार 23 मई 2022 को सामने आया, जब नित्या प्यासी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। तहसील के आरआई और पटवारी मौके पर पहुंचे, जमीन की नापतौल की और पंचनामा तैयार किया। रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया कि हटा नाका के पास मौजा सिंगपुर की शासकीय जमीन पर 0.020 हेक्टेयर पर नबी बख्श ने दीवार बनाकर कब्जा कर लिया है। जमीन का खसरा नंबर 315 है और यह मप्र शासन के रास्ता मद में दर्ज है।
रिपोर्ट नायब तहसीलदार को भेजी गई, लेकिन कब्जा हटाने की कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा शिकायत को गलत रिपोर्ट लगाकर फोर्स क्लोज कर दिया गया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि अतिक्रमणकर्ता ने कब्जा हटा लिया, जबकि दीवार जस की तस खड़ी रही और नहर का अस्तित्व प्रभावित हुआ।
पहली शिकायत का समाधान न होने पर नित्या प्यासी ने 6 जुलाई 2025 को दोबारा शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने खसरा नंबर और नक्शा भी प्रस्तुत किया और बताया कि फुटेरा तालाब की नहर की जमीन पर पक्का निर्माण खड़ा है और उसे बेचने की तैयारी है। लेकिन प्रशासन ने फिर वही जवाब दिया कि कब्जा हटा दिया गया।
स्थानीय निवासी सोनू पटेल ने बताया कि नहर में पाइप तो लगा है, लेकिन आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म हो चुका है। पानी की निकासी रुक जाने से बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या बढ़ जाती है। नहर जाम होने के कारण शासकीय प्राइमरी स्कूल में भी पानी भर जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।
आरआई की जांच रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि मौजा सिंगपुर के खसरा नंबर 316/1 पर दमोह-हटा मार्ग दर्ज है और 316/2 खाली पड़ी है। वहीं खसरा नंबर 315 की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि मौके पर 2 हजार हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण मिला है और जल्द ही दीवार तोड़कर नहर का रास्ता खाली किया जाएगा।