{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पनवारी में सरकारी पहाड़ी से अवैध मुरम खनन का मामला

 

Chhatarpur News: जनपद पंचायत बड़ामलहरा की ग्राम पंचायत पनवारी में गंभीर अवैध खनन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत के कुछ अधिकारियों ने सरकारी पहाड़ी से मुरम निकालकर सड़क पर डालने का काम किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मुरम के नाम पर फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपये का भुगतान किया गया।

पनवारी तिराहा से गांव तक करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत के लिए मुरम डाला जाना था। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पहाड़ी पर अवैध खुदाई की गई। जेसीबी मशीनों के जरिए सैकड़ों ट्राली मुरम निकाली गई और सड़क पर डाल दी गई।

स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण रमेश लोधी और परसू लोधी ने बताया कि इस अवैध खनन और फर्जी बिलिंग के कारण प्रशासनिक मिलीभगत की आशंका है।

इस मामले की जांच एसडीएम आयुष जैन द्वारा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगे और सरकारी संपत्ति का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए।

पनवारी के लोग अब प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि सभी दोषियों को दंडित किया जाएगा और अवैध खनन की घटनाओं पर नकेल कसी जाएगी।