{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Hurun Rich List: रतलाम के कटारिया सहित मप्र के चार औद्योगिक घराने हुए हुरुन रिच लिस्ट में शुमार, देश के 300 सबसे अमीर परिवारों में मिली जगह

 

MP News: हुरुन इंडिया की 2025 की मोस्ट वैल्युएबल फैमिली बिजनेस की सूची के टॉप-300 परिवारों में इंदौर के 3 परिवारों सहित मध्यप्रदेश के कुल 4 परिवार शामिल हैं। इन चार परिवारों की कुल संपत्ति लगभग 24 हजार 600 करोड़ रुपए आंकी गई है।

शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार का परिवार 11,400 करोड़ की नेटवर्थ के साथ मध्यप्रदेश में पहले और देश में 130वें स्थान पर है। प्रदेश में दूसरे नंबर पर भोपाल का बंसल ग्रुप है। 205वीं रैंक पर आए इस समूह के बिजनेस की कमान मुख्य रूप से सुनील और अनिल बंसल संभालते हैं। ग्रुप की कुल संपत्ति 4400 करोड़ आंकी गई है। 233वीं रैंक

पर 3400 करोड़ की संपत्ति के साथ वेव इंफ्राटेक वाली चड्डा फैमिली है। इनका ज्यादातर कारोबार प्रदेश के बाहर है। पीथमपुर में भी एक फैक्टरी संचालित करते हैं। 239वें स्थान पर रतलाम के डीपी आभूषण के मालिक रतनलाल कटारिया हैं। इस परिवार की नेटवर्थ 3300 करोड़ रुपए आंकी गई है।

269वें स्थान पर 2100 करोड़ की संपत्ति के साथ इंदौर का केडिया समूह है। आनंद केडिया परिवार द्वारा संचालित एसोसिएटेड एल्कोहल्स एंड ब्रेवरीज का नाम इस सूची में आया है। लिस्ट में शामिल बिजनेस फैमिली की कुल संपत्ति करीब 140 लाख करोड़ है. यह भारत की कुल जीडीपी का करीब 40% है। इन फैमिली ने लगभग 20 लाख लोगों को रोजगार दिया है। 

कटारिया परिवार की नेटवर्थ 3300 करोड़, पाटीदार 11,400 व केडिया की 2100 करोड़

1940 में रतलाम में डीपी आभूषण से शुरुआत की। आज रतलाम, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नीमच, उदयपुर, कोटा, अजमेर सहित मप्र व राजस्थान के कई शहरों में शोरूम हैं। रतनलाल कटारिया ने कहा कि यह सालों के परिश्रम व समर्पण का नतीजा है। यह यात्रा संस्कार और मूल्यों के प्रति समर्पण की बानगी है जिसके शुद्धता, भरोसा, पारदर्शिता और उचित मूल्य शामिल हैं।

इंदौर के दिनेश पाटीदार ने 1986 में पिता मनोहरलाल पाटीदार से शक्ति पंप्स की जिम्मेदारी संभाली। उनके प्रयासों से यह भारत की पहली बीईई 5-स्टार रेटेड पंप निर्माता कंपनी बनी। कंपनी की कमान दिनेश और उनके भाई सुनील पाटीदार संभालते हैं। दिनेश पाटीदार ने कहा, ये सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी सहकर्मियों का है जो 20-25 साल से हमसे जुड़े हैं।

इंदौर के तीसरे सबसे मूल्यवान परिवार के रूप में इस लिस्ट में शामिल हुए आनंद केडिया समूह का फ्लैगशिप ब्रांड- एसोसिएटेड एल्कोहल्स एंड ब्रेवरीज लिमिटेड भी शेयर बाजार में लिस्टेड है। ग्रुप की शुरुआत 1989 में भगवती प्रसाद केडिया द्वारा की गई थी। ग्रुप अब उनके दो बेटे आनंद केडिया और प्रसन्न केडिया द्वारा संचालित होता है।