{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पितृ मोक्ष अमावस्या पर जटाशंकर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

 

Chhatarpur News: आश्विन माह की अमावस्या पर रविवार को जटाशंकर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मुनि कुंड और मणि कुंड में स्नान किया और शिव कुंडों से जल लेकर भगवान जटाशंकर का जलाभिषेक किया। यह दिन पितृ मोक्ष अमावस्या का था। लोग पितरों को नमन कर सूर्य देव को जल अर्पित कर पुण्य कमाने का प्रयास कर रहे थे। चौदस की रात मंदिर के कपाट परंपरा अनुसार खुले रहे। रातभर शिव भक्त स्नान कर पूजा-अर्चना करते रहे और सत्यनारायण कथा सुनी। जरूरतमंदों को अन्न, फल, नकद और कपड़े दान किए गए।

धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए न्यास ने व्यापक इंतजाम किए। पार्किंग स्थलों पर टैंकर से पेयजल की व्यवस्था की गई। मंदिर परिसर और अन्य स्थानों पर अतिरिक्त वालंटियर तैनात किए गए। दर्शनार्थियों को सुचारू दर्शन कराए गए। इसके अलावा, श्री दंडी स्वामी आश्रम में भंडारे का आयोजन हुआ। वाराणसी से आए श्री दंडी स्वामी महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और लोगों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।