MP के इस जिले में 3 साल बाद शुरू हुए छात्रावास, बच्चों को किराए के मकान में नहीं रहना पड़ेगा
MP News: बदनावर क्षेत्र में बने मॉडल स्कूल के छात्रावास आखिरकार तीन साल बाद शुरू हो गए हैं। यह स्कूल पहले शहर में चलता था, लेकिन 2016 में इसे नागेश्वर धाम के पास एक नए भवन में शिफ्ट किया गया था, जो शहर से लगभग 4 किलोमीटर दूर है। यहां वर्ष 2022 में दो छात्रावास बनाए गए थे। एक लड़कों के लिए और एक लड़कियों के लिए, जिनमें 50-50 छात्रों के रहने की व्यवस्था की गई थी।
भवन बनने के बाद फर्नीचर, बेड, टेबल और खाने-पीने के लिए ज़रूरी सामान भी रखवा दिया गया था, लेकिन किसी कारणवश छात्रावास शुरू नहीं हो सके। बच्चे या तो किराए के कमरे में रहते थे या रोज़ाना लंबी दूरी तय करके स्कूल आते थे। इससे समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे थे।
अब छात्रावास शुरू हो गए हैं और बच्चों को राहत मिली है। लड़कों के छात्रावास में 48 छात्र और लड़कियों के छात्रावास में 43 छात्राएं रह रही हैं। दोनों के लिए अधीक्षक और अन्य ज़रूरी स्टाफ की नियुक्ति हो चुकी है। यहां सफाईकर्मी, रसोईया और सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है।छात्रावास खुलने से बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिला है और आने-जाने की परेशानी खत्म हो गई है। शिक्षा का स्तर भी इससे बेहतर होने की उम्मीद है।