जिले में छात्रावास का घोटाला, एक्सपायरी बिस्किट और खराब खाना मिलने की शिकायत
Bina News: जिले के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की छात्राओं ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि उन्हें खाने-पीने की चीजें खराब क्वालिटी की दी जाती हैं। कई बार एक्सपायरी डेट के बिस्किट और स्नैक्स बांटे गए, वहीं सुबह का नाश्ता और खाना भी तय मेन्यू के हिसाब से नहीं मिलता। जब छात्राएं आपत्ति जताती हैं तो वार्डन उल्टा यह कहती हैं कि हम अपनी जेब से खिला रहे हैं, रहना है तो रहो वरना घर जाओ। इस व्यवहार से आहत होकर कई छात्राएं देर रात छात्रावास छोड़कर बाहर निकल गईं।
रविवार की रात करीब आठ बजे कुछ छात्राएं रोते हुए तहसील पहुंचीं। वहां मोबाइल न मिलने पर वे सीधे तहसीलदार के घर गईं और पूरी घटना सुनाई। तहसीलदार ने छात्राओं को समझाया और वार्डन से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि आगे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसके बाद छात्राएं वापस लौट गईं। अगले दिन उन्होंने एसडीएम से औपचारिक शिकायत की।
शिकायत मिलने के बाद सोमवार को एसडीएम टीम के साथ छात्रावास पहुंचे और निरीक्षण किया। जांच में कई खामियां सामने आईं। छात्राओं को दिए जाने वाले बिस्किट और स्नैक्स की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। गेहूं में घुन और आटे में इल्लियां मिलीं। मसाले खराब पाए गए और सब्जियां भी सड़े वनस्पति घी से पकाई जा रही थीं।
निरीक्षण के दौरान छात्रावास में दर्ज 42 में से केवल 9 छात्राएं ही मौजूद थीं। अधिकारियों का मानना है कि खराब भोजन और सुविधाओं की कमी के कारण बाकी छात्राएं वहां रुकना नहीं चाहतीं। छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने पर सीनियर छात्राओं को वार्डन ने डांटा और अपमानित किया। पूरा मामला अब कलेक्टर के पास कार्रवाई के लिए भेजा गया है।