{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Holidays: कल 27 अगस्त को MP के इस जिले में स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, रजिस्ट्री भी नहीं होगी

 

Holidays: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल यानी कि बुधवार 27 अगस्त को लोकल हॉलीडे घोषित किया गया है। गणेश चतुर्थी के वजह से शहर में सरकारी छुट्टी घोषित रहेगी।  राजधानी भोपाल में कल सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे जिसकी वजह से कोई भी कामकाज नहीं होगा।

 आपको बता दे की साल 2025 में अभी तक भोपाल में चार लोकल हॉलीडे घोषित किया जा चुका है इनमें 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी शामिल है इस वजह से सभी स्कूल कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे और रजिस्ट्री का काम भी नहीं किया जाएगा। प्रॉपर्टी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्टार ऑफिस भी बंद रहेंगे।

 इसके अलावा भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस यानी की 3 दिसंबर बुधवार को भी लोकल हॉलीडे घोषित किया जाएगा। इस दिन केवल भोपाल शहर में छुट्टी रहेगी यानी कि जिला मुख्यालय के ऑफिस बंद रहेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ऑफिस खुले रहेंगे।

 गणेश चतुर्थी का त्यौहार मध्य प्रदेश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है जिसकी वजह से राज्य में छुट्टी घोषित की गई है ताकि लोग अपने घरों पर रहकर आराम से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मना सके।

 गणेश चतुर्थी को लेकर मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी छुट्टियां घोषित की गई है। कल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि  राज्य के अन्य शहरों में भी छुट्टियां घोषित की गई है।