{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बारिश के कारण रुक गया हाईवे नवीनीकरण कार्य

 

Burhanpur News: शहर के बीच से गुजर रहे इंदौर-इच्छापुर हाईवे का नवीनीकरण कार्य मानसून के कारण ठप पड़ गया है। लगभग एक सप्ताह से डामरीकरण का काम नहीं हो पाया है। बारिश और निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं के कारण काम रुक गया है। इसके अलावा सड़क किनारे स्थित मजार, मंदिर और पेड़ों की वजह से भी दिक्कतें आ रही हैं।

एनएचएआई ने पहले चरण में शनवारा से शिकारपुरा तक काम शुरू किया था, लेकिन यह भी अधूरा है। सबसे ज्यादा परेशानी शनवारा से गणपति नाका तक है, जहां नवीनीकरण का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया।हाईवे की स्थिति पहले से ही खराब थी और मरम्मत के नाम पर केवल गड्ढों को भरा गया था। 2020 में हाईवे एनएचएआई के अधीन चला गया, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ी।

जून में नवीनीकरण का काम शुरू हुआ था, लेकिन अब मानसून की वजह से काम में रुकावट आ रही है। शनवारा से गणपति नाका तक सबसे अधिक समस्या है, जहां कीचड़ और पानी जमा होने से रास्ता संकरा हो गया है। यहां मोड़ को चौड़ा करने का प्रस्ताव था, लेकिन काम नहीं हुआ।

इसके अलावा, हाईवे पर बढ़ते यातायात दबाव की वजह से हादसों की संख्या बढ़ी है। 2016 में टोल नाके बंद होने के बाद से वाहनों का दबाव बढ़ा है। अब नगर निगम शनवारा से गणपति नाका तक डिवाइडर बनाने की तैयारी कर रहा है। इससे यातायात में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।