हेरिटेज ट्रेन को मिली रेल कनेक्टिविटी, लेकिन पातालपानी तक पहुंचना अब भी चुनौती
Bina News: मानसून के साथ ही रेलवे जल्द ही पातालपानी से कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने आज तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए थे, जो अब लगभग पूरी हो चुकी हैं। ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी शनिवार और रविवार। जिसमें दो एसी पारदर्शी कोच और तीन सामान्य कोच होंगे। बुकिंग आईआरसीटीसी की साइट पर उपलब्ध होगी।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही पातालपानी आकर तैयारियों का जायजा ले सकते हैं। कोच और इंजन का रखरखाव कार्य पूरा कर लिया गया है। ट्रेन सुबह 11:05 बजे पातालपानी से चलेगी, जबकि इंदौर से महू तक डेमू ट्रेन सुबह 10:20 बजे पहुंचती है। अगर यह डेमू पातालपानी तक बढ़ा दी जाए, तो यात्रियों को इंदौर से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
वर्तमान में महू से पातालपानी तक कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। यात्रियों को महू स्टेशन से ऑटो या अन्य निजी साधनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च और असुविधा होती है। यदि डेमू ट्रेन को पातालपानी तक बढ़ाया जाए, तो यात्रियों को लगभग 190 रुपए की बचत होगी।रेलवे ने महू से पातालपानी के बीच ब्रॉडगेज का कार्य पहले ही पूरा कर लिया है और सीआरएस निरीक्षण भी हो चुका है। ऐसे में रेलवे यदि डेमू सेवा शुरू करता है, तो हेरिटेज ट्रेन को यात्रियों की बेहतर कनेक्टिविटी के साथ अधिक सफलता मिल सकती है।