{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अगले 4 दिनों तक मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी अतिभारी बारिश, इन जिलों में सताएगी उमस भरी गर्मी 

 

MP News: मध्य प्रदेश में आजकल रुक रुक कर बारिश हो रही है। बुधवार को बारिश के बाद गुरुवार को दिनभर राज्य के कई जिलों में बादल छाया रहा और हल्की धूप रही। शाम को भी शहर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। काफी ज्यादा पानी भर जाने से राज्य की नदिया फुल हो चुकी है और आसपास के इलाकों में पानी भरने लगा है।

 मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज शुक्रवार को भोपाल नर्मदा पुरम जबलपुर इंदौर संभाग में बारिश होगी वहीं आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

 शाम को झमाझम बारिश से मिलेगी राहत 

 

गुरुवार को भी शहर में आंशिक बादलों की स्थिति बनी रही थी।इस दौरान हल्की धूप भी खिली और देर शाम को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया। राज्य के कई जिलों में बारिश से परेशानी बढ़ रही है वहीं कई जिलों में चिपचिपी गर्मी में भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कई जिलों में 35 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है।

 साल 2025 में 2023 के बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी बारिश नहीं रुकने वाली है। मौसम विभाग के फोरकास्ट इंचार्ज डॉक्टर दिव्या सुरेंद्र ने कहा कि अभी हल्की मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। इस समय नमी अधिक आ रही है यही वजह है कि यह नमी हीटिंग के बाद बदल बनाकर बरस रही है। इस समय साउथ एमपी से होते हुए एक तरफ भी जा रही है जो नमी दे रही है। अभी दो-तीन दिन तक इस तरह की स्थिति बनी रहेगी।

 अक्टूबर से बारिश का दौर रुक जाएगा और राज्य में ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी बारिश नहीं रुकने वाली है क्योंकि राज्य में नया सिस्टम बना हुआ है। इस वजह से बारिश हो रही है।