{"vars":{"id": "115716:4925"}}

तेज बारिश से फसलों को नुकसान, किसानों की चिंता बढ़ी

 

Chhatarpur News: लगातार हो रही तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे खरीफ फसलें खराब होने लगी हैं। कई जगह धान, सोयाबीन और मक्का की फसलें गिर गईं।

किसान चिंतित हैं कि पानी जल्दी नहीं निकला तो उत्पादन में भारी कमी आ सकती है। सिंचाई विभाग के अनुसार, निचले इलाकों में जलभराव ज्यादा है और पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है।

कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेत का पानी निकालने और फसल को बचाने के उपाय अपनाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और बारिश का अनुमान जताया है। इससे किसानों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।