जिले में तेज बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटती मुस्कान
Burhanpur News: डाभियाखेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार दोपहर 3.30 बजे से डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई। पिछले कुछ दिनों से बारिश की कमी के कारण किसानों को फसलों में नुकसान होने की चिंता थी। नेपानगर क्षेत्र में 1 जून से अब तक केवल 361.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले साल इतनी ही अवधि में 716.7 मिमी पानी बरसा था।
किसानों ने बताया कि पिछले दिनों बोवनी कर दी थी, लेकिन पानी की कमी और मौसम की बेरुखी से चिंता बढ़ गई थी। शनिवार की तेज बारिश ने किसानों को राहत दी और फसलों को पर्याप्त पानी मिलने से उत्पादन में सुधार की उम्मीद है। बारिश से खेतों में नमी बढ़ी और पौधों की जड़ें मजबूत होंगी।
फसल की स्थिति में सुधार होने से किसानों का मनोबल भी बढ़ा है। स्थानीय लोग कहते हैं कि इस बारिश से न केवल खेतों में जीवन लौटेगा, बल्कि आने वाले दिनों में उपज में भी बढ़ोतरी होगी। किसानों ने मौसम विभाग से आगे भी समय-समय पर बारिश की सूचना देने की मांग की है।