मप्र में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, इन जिलों में झूमकर बरसेंगे बदरा, देखें ताजा अपडेट
Madhya Pradesh weather news : मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने वाली है। सितंबर के मध्य तक मानसून की विदाई होने वाली है इसके पहले जमकर बारिश होगी। विदाई से पहले मध्य प्रदेश में झूम कर बादल बरस रहे हैं। मौसम विज्ञान को की माने तो अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी राज्य में अभी बारिश होती रहेगी।
इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में आज नर्मदा पुरम बैतूल सागर भोपाल जबलपुर सहित कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी इसके साथ ही साथ झूम कर बारिश भी होगी।
किसानों के लिए चेतावनी जारी
मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश के समय खेतों में जाने से बचें। ब्रजपात की वजह से कई बार किसानों की जान चली जाती है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिको ने किसानों से सावधानी बरतने के लिए कहा है।
येलो अलर्ट: बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट: अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी में अति भारी बारिश की संभावना है।
निचले इलाकों में भरा पानी
मध्य प्रदेश के निचले इलाकों में पानी भर गया है जिसकी वजह से परेशानियां बढ़ती जा रही है। मानसून विदाई से पहले खूब बरस रहा है यही वजह है कि राज्य में नदी नालों में उछाल देखने को मिल रहा है। झमाझम होने वाली बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। फसल खराब हो रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। जितने भी फसल खराब हुए हैं सबका सर्वे करके किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। बरसात खत्म होने के बाद जल्द ही ठंड भी दस्तक देने वाली है।