{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र में भादो में भी जमकर बरसेंगे बदरा, 24 जिलों में अगले 15 घंटे अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी, देखें

 

MP News: मध्य प्रदेश में बीते दिन से देर रात तक रुक रुक कर बारिश का सिलसिला चलता रहा। पिछले 24 घंटे में लगभग 20mm तक बारिश तर्ज की गई है। एक तरफ गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ लगातार होने वाली बारिश की वजह से राज्य में जगह-जगह पानी भर गया है।

 

 मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में तूफानी बारिश हो सकती है। राज्य की नदियां उफान पर है वहीं नालों में भी उफान देखने को मिल रहा है।  बारिश होने से अब शहर में भी पानी भर चुका है।

 

 उज्जैन जिला अपनी औसत बारिश के आंकड़े से अभी करीब 10 इंच तक पीछे है। 36 इंच बारिश हुई है जबकि  भोपाल में काफी ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विज्ञान को की माने तो सितंबर के महीने में जुलाई अगस्त से भी ज्यादा पानी होना है। भारी बारिश होने से राज्य के लोगों की परेशानियां बढ़ेगी इसके साथ ही साथ राज्य में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

 

24 जिलों में अलर्ट जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में अति भारी बारिश हो सकती है।

 

 राजधानी भोपाल नर्मदा पुरम हरदा बैतूल सहित कई जिलों में बारिश होने से हालत बिगड़ने लगे हैं। ज्यादा बारिश होने से कई जिलों के स्कूलों में भी छुट्टियां घोषित कर दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि  मध्य प्रदेश के लोगों को बरसात से राहत नहीं मिलेगा। इस साल अक्टूबर तक भी हल्की बारिश हो सकती है। राज्य में काफी ज्यादा ठंड पड़ेगी। सागर जिले में अगले 4 दिनों तक भयंकर बारिश का लड़ जारी किया गया है वहीं भोपाल में भी 5 दिनों तक बारिश हो सकती है।