{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 आज मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, देखिए अपने जिले का हाल

 

Madhya Pradesh news:  मध्य प्रदेश में सितंबर के अंत तक बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। राज्य के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि मध्य प्रदेश में कल की बारिश सितंबर के अंत तक होती रहेगी।


 राज्य में एक नई ट्रफ लाइन बनी हुई है जिसकी वजह से बारिश का दौर जारी है। आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तूफानी बारिश होने की संभावना है। राज्य में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसकी वजह से यहां काफी ज्यादा बारिश हो रही है।


 मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अक्टूबर के महीने के प्रथम सप्ताह से ही मध्य प्रदेश में ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। ठंड से यहां बुरा हाल हो जाएगा और लोगों की परेशानियां बढ़ती जाएगी।


 इन जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी 


 मौसम वैज्ञानिकों ने ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आज उज्जैन मंदसौर और नीमच में अति भारी बारिश होगी।

 इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

 मौसम वैज्ञानिकों ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजगढ़, सागर,गुना,शिवपुरी, अशोक नगर, रतलाम,शिवपुरी और छतरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


 इन जिलों में आंधी के साथ होगी बारिश


 मध्य प्रदेश के मुरैना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदापुरम, बैतूल, सीधी, रीवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरगा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मैहर, और पांढुर्णा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी।