{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर, मशीनें बंद, नहीं हो रहा रिसाइक्लिंग

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ शहर के ढोंगा धर्मपुरा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बारिश के कारण यहां कचरा कीचड़ में बदल गया है, जिससे चारों ओर बदबू फैल रही है। नगर पालिका द्वारा यहां ट्रोमेल, श्रेडर और वेट मशीन लगाई गई थीं, लेकिन शेड गिर जाने के कारण अब तक मशीनें शुरू नहीं हो सकीं।

इससे कचरे की रिसाइक्लिंग ठप है और ट्रेचिंग ग्राउंड के आसपास कचरे के बड़े-बड़े ढेर लग गए हैं। बारिश के चलते ट्रेचिंग ग्राउंड की मिट्टी दलदल बन गई है। कचरा खेतों तक फैल गया है। वर्मी कम्पोस्ट यूनिट भी बंद पड़ी है, जबकि इसकी क्षमता 42 टन है। यहां लगभग 20 लाख रुपये की मशीनें लगी हैं, लेकिन अब ये शोपीस बनकर रह गई हैं।

शहर के 27 वार्डों से रोजाना 10 टन से ज्यादा कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड लाया जाता है, पर कोई भी प्रक्रिया नहीं हो रही। वाहन सूखा और गीला कचरा अलग-अलग लेकर आते हैं, लेकिन यहां उसे अलग करने की कोई व्यवस्था नहीं है।

ट्रेंचिंग ग्राउंड की बदहाल स्थिति का असर स्वच्छता रैंकिंग पर भी पड़ा है। टीकमगढ़ नगर पालिका को इस बार 83वां स्थान मिला, जो पिछले साल 155वां था। स्वच्छता नोडल अधिकारी दीपक विश्वकर्मा का कहना है कि जैसे ही ट्रेचिंग ग्राउंड दुरुस्त होगा, मशीनें शुरू कर दी जाएंगी और कचरे की रिसाइक्लिंग फिर से चालू होगी।