बिना रिकॉर्ड और लाइसेंस टांगे चला रहे थे मेडिकल स्टोर, दो पर गिरी गाज
MP News: जिले में बिना मानकों के संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स पर अब ड्रग विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा सोमवार से जिले में मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कुल 15 मेडिकल दुकानों की जांच की जा चुकी है। इनमें से दो दुकानों — नैतिक मेडिकल स्टोर (पाली रोड) और महाप्रभुजी मेडिकल एजेंसी (फक्कड़ चौराहा) पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
निरीक्षण के दौरान इन दुकानों पर दवाओं का स्टॉक और बिक्री रजिस्टर अद्यतन नहीं मिला, जो कि नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसके अलावा दोनों दुकानों ने अपने लाइसेंस सार्वजनिक स्थान पर नहीं लगाए थे, जबकि औषधि नियमों के तहत यह अनिवार्य है। इन कमियों को देखते हुए विभाग ने दोनों दुकानों के लाइसेंस दो वर्षों के लिए निलंबित कर दिए हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर मनीष कुशवाह ने बताया कि औषधियों की बिक्री अत्यंत संवेदनशील कार्य है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मरीज की जान के लिए खतरा बन सकती है। इसलिए सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई एकमुश्त नहीं है, बल्कि आगे भी जिलेभर में नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।