{"vars":{"id": "115716:4925"}}

तिरंगा यात्रा में आधे सचिव और रोजगार सहायक गायब

 

Chhatarpur News: मंगलवार को बिजावर में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी रेस्ट हाउस से हाथों में तिरंगा लेकर पैदल बिजावर-छतरपुर मार्ग तिराहे तक पहुंचे। यहां से तीन दर्जन बाइकों को तिरंगा यात्रा के साथ रवाना किया गया, जो शहर और आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का काम कर रही थी।

जैसे ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल और जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार छतरपुर की ओर रवाना हुए, तिरंगा यात्रा में शामिल अधिकांश सचिव और रोजगार सहायक कुछ ही दूरी तय करने के बाद रुक गए या अपने-अपने रास्ते चले गए। इस कारण शेष डेढ़ दर्जन वाहनों से ही तिरंगा यात्रा की औपचारिकता पूरी हो सकी।

यात्रा में बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, एसडीएम विजय द्विवेदी, तहसीलदार अभिनव शर्मा सहित आधा सैकड़ा पंचायत सचिव और रोजगार सहायक शामिल थे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति से युवाओं और स्थानीय लोगों में उत्साह बढ़ा, लेकिन आधे अधिकारियों के गायब होने से तिरंगा यात्रा की गंभीरता पर प्रश्न उठाए गए।