जीएसटी टीम ने किराना व्यापारी के ठिकानों पर की छानबीन
Burhanpur News: शहर में एक किराना व्यापारी की दुकान, गोदाम और घर पर जीएसटी विभाग की टीम ने तफ्तीश की। इंदौर से आई टीम करीब एक दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों की थी, जिन्होंने चार कारों में यात्रा करके तीन स्थानों पर एकसाथ जांच की। अधिकारियों के अनुसार, व्यापारी के ऑनलाइन रिकार्ड में कुछ ऐसी प्रविष्टियाँ मिली हैं, जिनमें टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है।
जांच मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे शुरू हुई। टीम ने तीन हिस्सों में विभाजित होकर नगर निगम के पास स्थित दुकान, कल्याणगंज का गोदाम और सिंधी कॉलोनी स्थित घर पर दबिश दी। इन जगहों पर व्यापार से जुड़े कागजात, कंप्यूटर और लैपटॉप जब्त किए गए।
दुकान पर अधिकारियों ने माल रजिस्टर, बिल बुक और कंप्यूटर की प्रविष्टियों का बारीकी से निरीक्षण किया। गोदाम में रखे स्टॉक की जांच भी की गई। टीम ने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम पर व्यापारी और उनके व्यापार से जुड़ी जानकारी उपलब्ध थी, जिससे टैक्स में गड़बड़ी की आशंका हुई।अधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि क्या कर चोरी हुई है या नहीं। जांच पूरे दिन जारी रही और रात तक चलती रही। टीम ने कहा कि फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है और सही तथ्यों के सामने आने के बाद ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा।
व्यापारी के व्यापारिक रिकॉर्ड, माल की एंट्री और वित्तीय दस्तावेजों की पड़ताल से यह तय किया जाएगा कि कहीं नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं। अधिकारी इस मामले में सटीक जानकारी जुटाने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।