{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! राज्य में 20000 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान 

 

Teachers Recruitment : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती होने वाली है इसका ऐलान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बालाघाट दौरे पर किया। उन्होंने कहा कि 18 से 20000  पदों पर शिक्षक भर्ती होगी।

  शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है खासकर स्थानांतरण के बाद कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी से हालात और भी खराब हो गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों की स्थिति झज्जर है उन स्कूलों को अब रेंट के घर में चलाया जाएगा।

 शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान 

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह शनिवार को बालाघाट पहुंचे थे। जिले में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने माना कि, शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार जल्द ही 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।

इन मुद्दों को लेकर बैठक


स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं, रास्तों और भवनों की स्थिति को लेकर भी बैठक में समीक्षा की गई। मंत्री ने दावा किया कि, कोई भी सरकारी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं है। जहां जरूरत है, वहां अतिथि शिक्षकों को लगाया गया है। लेकिन, विभाग बड़ा है, इसलिए स्थाई भर्ती जरूरी है। साथ ही, आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाने की बात कही।