{"vars":{"id": "115716:4925"}}

mp news:मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

 

e khabar today: कर्मचारियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने और टैक्स कलेक्शन में गड़बड़ी पाए जाने पर मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। इन ​शिकायतों के बाद नगर निगम कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने नगर निगम में काफी समय से पैर जमाए बैठे कर्मचारियों और अ​धिकारियों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 


नगर निगम में वार्ड कर्मचारियों का रिश्चत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद टैक्स कलेक्शन में भी गड़बड़ी की ​शिकायतें कमिश्नर को मिली थी। इन ​शिकायतों के बाद कमिश्नर ने अब यहां काफी समय से जड़ें जमाए बैठे अ​धिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। कमिश्नर की तरफ से पहले जोनल अ​धिकारियों को बदला गया। अब इंजीनियर और बाबुओं की सूची तैयार की गई है। इनमें ऐसे कर्मचारी व ​अ​धिकारी हैं, जिनको एक ही विभाग में नौकरी करते हुए काफी वर्ष बीत चुके हैं। इस सूची में कुछ ऐसे अ​धिकारी भी हैं, जिन्होंने 2003 में नगर निगम में नौकरी मिली थी और अपनी पूरी सर्विस एक ही विभाग में निकाली दी है। 


अ​धिकारियों पर सुनवाई नहीं करने के आरोप
नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने निगम की बैठक में आरोप लगाया था कि नगर निगम में अ​धिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। कई सालों से एक ही विभाग में इंजीनियर अ​धिकारी और कर्मचारी अंगद की तरह पैर जमाकर बैठे हैं। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है और जनप्रतिनि​धियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 


सालों तक नौकरी करने वालों पर गाज
वर्ष 2010 से अब तक इंजीनियर लालजी चौहान बि​ल्डिंग परमिशन सेल में ही नौकरी कर रहे हैं। इसी प्रकार 22 साल से एई महेश सिरोहिया, 2003 से राजाराम अहिरवार भी यहीं जमे हुए हैं। 2003 से नंदकिशोर डेहरिया भी अब तक एवं डीके सिंह राजधानी परियोजना प्रशासन से प्रतिनियु​क्ति पर आकर एक ही विभाग में 2018 तक जमे रहे। एई गोपीलाल चौधरी 22 साल से, अंकित शाक्य, अमित दुबे, श्रीपदा दीक्षित ने 2018 में नौकरी ज्वाइन करने के बाद भवन अनुज्ञा से संबंधित काम संभाले हुए हैं। इसी प्रकार बाबुओं में सुनील जैन 30 साल, राकेश लहरिया 30 साल, मोहम्मद साबिर 20 साल, तपेंद्र सिंह 10 साल, रामचरण मालवीय 15 साल, सरिता बर्वे 22 साल, साधु प्रसाद खंडित 22 साल, सिद्दीकी हसन को भी 25 साल एक ही विभाग में हो गए हैं। 


स्टाफ बदला जाएगा
नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने कहा कि जोनल अ​धिकारियों के प्रभारों में परिवर्तन कर दिया गया है। अब एक ही विभाग में लंबे समय से काम कर रहे अन्य कर्मचारियों और अ​धिकारियों को भी बदला जाएगा।