{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! भोपाल से उज्जैन के बीच तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

 

Special Train : त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। अगस्त के महीने में रक्षाबंधन से लेकर कृष्णा जन्माष्टमी जैसे मुख्य त्योहारों है।  इसे देखते हुए रेलवे भोपाल से उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार, त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा उज्‍जैन के साथ-साथ सीहोर और भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है जिसे देखते हुए 6 से 9 तारीख तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।

त्योहार के सीजन में स्पेशल ट्रेन चलने से रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा। सफर में आसानी होगी साथ ही स्टेशनों पर भीड़ भी कम होगी। तो आईए जानते हैं इन ट्रेनों की रूट और टाइमिंग...


देखें स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल


-गाड़ी संख्‍या 09317 उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल ट्रेन 06 अगस्त से 09 अगस्‍त 2025 तक उज्‍जैन से दोपहर 13.15 बजे चलकर शाम 17.45 बजे भोपाल पहूंचेगी।


-वहीं, दूसरी तरफ गाड़ी संख्‍या 09318 भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल ट्रेन 06 अगस्त से 09 अगस्‍त 2025 तक भोपाल से रात 21.00 बजे चलकर देर रात 01.00 बजे उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव


दोनों ही तरफ से गुजरने वाली ट्रेनों का दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्‍सी, बेरछा, कालीसिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्‍टेशन पर ठहराव रहेगा।


इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।