खुशखबरी! अब दक्षिण भारत का सफर होगा आसान, इंदौर खंडवा रेल परियोजना को मिली हरी झंडी
MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। इंदौर खंडवा रेल परियोजना से जुड़ी एक राहत बड़ी खबर सामने आ रही है। वन विभाग के द्वारा इसके लिए एनओसी जारी कर दिया गया है जिससे परियोजना के मार्ग में आ रही परेशानी भी दूर हो गई है।
आपको बता यह रेल लाइन उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ेगा। दक्षिण भारत जाने के लिए यह सबसे छोटा और सीधा रूट साबित होगा। इंदौर से औद्योगिक और व्यापारिक विकास को इस रेल लाइन के बनने से रफ्तार मिलेंगे इसके साथ ही यात्रियों की परेशानी भी दूर हो जाएगी।
इंदौर से दक्षिण भारत की दूरी हो जाएगी कम
इंदौर खंडवा रेल लाइन के पूरा होते ही इंदौर का सीधा रेल संपर्क खंडवा भुसावल नासिक और मुंबई के साथ तेलंगाना आंध्र प्रदेश तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों से हो जाएगी। यह नया रेल कॉरिडोर यात्रियों के लिए व्यवस्था होगा इसके साथ ही साथ विकास को भी रफ्तार मिलेगा।
10 साल बाद फिर चलेगी ट्रेन
10 साल से इंदौर और खंडवा के बीच रेल संपर्क पूरी तरह से बंद हो चुका था। पहले यहां मीटर गेज लाइन संचालित होती थी जो महू से पातालपानी, कला कुंड बलवाड़ा और कोरल होते हुए खंडवा तक जाती थी। लेकिन इस मार्ग को ब्रॉड गेज में बदलने काम किया जा रहा है।
नए रूट की मदद से इंदौर को बेंगलुरु हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख दक्षिण भारतीय शहरों के साथ-साथ जयपुर और अजमेर जैसे शहरों से भी कनेक्टिविटी मिल पाएगी। वर्तमान में इन शहरों तक पहुंचाने के लिए यात्रियों को लंबा और समय लेने वाला रास्ता तय करने पड़ता है लेकिन इस रेल लाइन के बनने से कम समय में दूरी तय हो जाएगी। नया रेल मार्ग उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाला सबसे छोटा और सीधा कॉरिडोर होगा जिससे यात्री कम समय में दक्षिण भारत की सफर तय कर पाएंगे।