{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खुशखबरी! मध्य प्रदेश के इन छात्रों के खाते में सरकार भेजेगी ₹25000, आदेश जारी 

खुशखबरी! मध्य प्रदेश के इन छात्रों के खाते में सरकार भेजेगी ₹25000, आदेश जारी 
 

 मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि मिलने वाली है। लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करके जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा बच्चों के खाते की जानकारी मांगी गई है।


 संचालक लोक शिक्षक एस कुशवाहा ने मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द वह 75% या उससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की लिस्ट तैयार करें. लिस्ट तैयार होने के बाद उनके खाते की डिटेल्स निकालकर डायरेक्ट पैसे भेज दिए जाएंगे।


 छात्रों को मिलेगी खुशखबरी 


 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उपस्थिति में प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं के परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

 केवल इन्हें मिलेगा लाभ 


 साल 2024 25 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75% या उससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। पिछले साल कई छात्रों के खाते में त्रुटि मिलने की वजह से परेशानी बढ़ गई थी। सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि बेहद सावधानीपूर्वक छात्रों का अकाउंट डिटेल निकाला जाए।

 छात्रों को प्रोत्साहित कर रहे हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव


 मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा राज्य के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को ₹25000 की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाती है। जल्दी छात्रों के अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे।