न्यू टेकरी रोड पर कचरा समस्या: निवासियों की चिंता बढ़ी
Guna News: गुना शहर की न्यू टेकरी रोड पर पुल के पास कचरा और जमा गंदगी राहगीरों तथा आसपास रहने वालों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। कई लोग सड़क किनारे अनाप-शनाप कचरा फेंकते हैं, जिससे रोजाना बदबू फैलती और दृश्य दूषित होता है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कुछ स्थानों पर सफाई ठहर-सी गई है और गंदगी बनी रहती है। बरसात के दिनों में पानी के जमाव से यह स्थिति और गंभीर हो जाती है क्योंकि कीट-पालतू मच्छरों का प्रकोप और संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है।
निवासियों का कहना है कि कुछ असामाजिक लोग इस स्थान को अनौपचारिक कचरा निपटान स्थल बना चुके हैं, इसलिए प्रशासन को नियमित निगरानी और नियमानुसार जुर्माना लगाने की ज़रूरत है। लोग सुझाव दे रहे हैं कि पुल के पास साफ-सुथरा रखरखाव सुनिश्चित करने के साथ-साथ कचरा संग्रह के लिये चिन्हित डस्टबिन और वैकल्पिक निपटान केन्द्र बनाये जाएँ। सार्वजनिक जागरूकता अभियान चलाकर भी लोगों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाया जा सकता है।
नगरपालिका से अपेक्षा है कि वे समयबद्ध सफाई कवायद करें और ऐसे निवारक कदम उठायें कि कोई भी सार्वजनिक स्थान अव्यवस्थित न हो। नागरिक सहयोग से समाधान संभव।