{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड तक नहीं पहुंच रहा, सड़कों पर लगे ढेर से बढ़ी गंदगी

 

Chhatarpur News: नगर पालिका कर्मचारी वार्डों से निकलने वाले कचरे को ट्रेचिंग ग्राउंड तक नहीं ले जा रहे हैं। वे सड़कों के किनारे ही कचरा फेंक रहे हैं, जिससे कई जगह कचरे के ढेर लग गए हैं और दुर्गंध फैल रही है। लोग गंदगी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं। इन ढेरों में मच्छर पनप रहे हैं और आवारा पशु भोजन तलाशते हुए पॉलीथिन निगल जाते हैं।

वार्ड क्रमांक 6 में रहुनिया मार्ग पर कचरा संग्रहण केंद्र बनाया गया है, लेकिन कर्मचारी इसका उपयोग नहीं कर रहे। नेगुवां रोड कॉलेज के पीछे, कुसमा में लवकुशनगर मार्ग मुक्तिधाम के पास, मऊ रोड, छतरपुर रोड, हटीला के हनुमान मंदिर जाने वाले रास्ते पर और शिवसागर तालाब के पास बस्ती में कचरे के ढेर लगे हैं।

वार्ड 2 में सावरी माता मंदिर जाने वाली सड़क पर भी कचरे के पहाड़ बने हैं, जिससे मंदिर जाने वालों को बदबू के बीच से गुजरना पड़ता है। हवा चलने पर कचरा सड़क पर फैल जाता है।

नगर पालिका के पास कचरा ढोने के लिए 7 चारपहिया वाहन और 8 रिक्शा हैं। 15 वार्डों में 35 सफाई कर्मचारी तैनात हैं, फिर भी मुख्य सड़कों पर कचरा फैला हुआ है। कचरा संग्रहण केंद्र तक कचरा नहीं पहुंचाया जा रहा, जबकि केंद्र खाली पड़ा है।

लाखों रुपये खर्च कर यह केंद्र बनवाया गया था, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी इसका उपयोग नहीं हुआ। यहां सूखा, गीला, प्लास्टिक, कांच और लोहे का कचरा रखने के लिए बनाए गए हौज खाली हैं। कचरा निपटाने के लिए कोई मशीन भी मौजूद नहीं है।