जिले में सड़क पर छोड़े गेप से हादसों का खतरा, मरम्मत की मांग
Burhanpur News: शहर में प्रमुख मार्गों पर सड़क के बीच छोड़े गए गेप से हादसों का खतरा बना हुआ है। विशेषकर भैरव मंदिर के पास वाहन रांग साइड से आने के कारण आमने-सामने की स्थिति बन रही है। इससे न केवल वाहन चालक बल्कि पैदल यात्री भी लगातार जोखिम में हैं। इस मार्ग से मंदिर आने वाले श्रद्धालु, पास के स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी और अस्पताल जाने वाले मरीज तथा उनके परिजन भी गुजरते हैं।
लालबाग रोड पर सिंधीबस्ती चौराहे से सागर टावर के पहले तक सड़क में लगभग आठ जगह गेप छोड़े गए हैं। इन गेप से वाहन, बाइक और पैदल लोग अचानक सामने आ जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं और लोग घायल हुए हैं।
इस रोड से कई कॉलोनियां और स्कूल जुड़े हुए हैं। दिनभर में हजारों लोग और वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। सड़क के एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह बदहाल हो चुका है, जिससे वाहन हिचकोले खाते हैं और बाइक सवारों को अधिक परेशानी होती है। पिछले महीनों गड्डों पर डामर के पैबंद लगाए गए थे, लेकिन लगातार भारी आवाजाही और बारिश के कारण रोड फिर खराब हो गई।
स्थानीय लोगों ने कई बार गेप को बंद करने और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क की स्थिति सुधारने के बिना आवाजाही में खतरे और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहेगी।