{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कृष्ण स्वरूप में झूले पर विराजमान गणेशजी

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ के सिंधी धर्मशाला में इस बार गणेश उत्सव का आयोजन बेहद अनोखे अंदाज में किया गया। यहां युवाओं ने गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की, जिसमें भगवान श्रीगणेश कृष्ण स्वरूप में विराजमान हैं। सिर पर पगड़ी, हाथों में बांसुरी और झूले पर बैठी प्रतिमा ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। प्रतिमा के पास राधाजी की सुंदर मूर्ति भी रखी गई, जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय माहौल में डूब गया।

पंडाल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। अंदर रंग-बिरंगी लाइटिंग, झूमर और कृत्रिम फूल-पत्तियों की सजावट ने वातावरण को और भव्य बना दिया। बाहर मुख्य द्वार को भी विशेष रूप से सजाया गया, जिससे आते-जाते हर व्यक्ति की नजरें ठहर जाती हैं।

सिंधी समाज के युवाओं का कहना है कि हर वर्ष गणेशोत्सव को कुछ अलग और यादगार बनाने का प्रयास किया जाता है। इस बार भगवान गणेश को कृष्ण स्वरूप में सजाकर यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि सभी देव रूप अंततः एक ही शक्ति के प्रतीक हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्तिभाव देखकर पूरा क्षेत्र धार्मिक रंग में रंग गया है।